=====================
भिखारी (अपने बेटे से) - बेटे, यदि हमारी सात लाख की लॉटरी लग गई तो सबसे पहले मकान खरीदूंगा,
फिर अपने और तुम सबके लिए नए-नए कपड़े सिलवाऊंगा, इसके अलावा।
बेटा (पिता की बात बीच में काटते हुए) - इसके अलावा पापा एक कार खरीद लेना।
हम लोग उसमें बैठकर भीख मांगने चला करेंगे, क्योंकि मैं पैदल चलते-चलते थक जाता हूँ।
=====================
भिखारी : हेलो ताज होटल, एक पिज़्ज़ा,
एक बिरयानी और एक रस मलाई भेज दो..
ताज : किसके नाम पे भेजूं, सर.?
भिकारी: भगवान के नाम पे..
=====================
भिखारी (शर्मा जी से) - साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ। मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) - कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी - जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
=====================
भिखारी - ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर - तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी - वजन तोलूंगा कितना घटा है..!!
=====================
माँ अपनी बेटी को डाँट रही थी,
देख बेटी सुधर जा वरना तेरी शादी किसी भिखारी से कर दूँगी..
.
.
.
तभी बाहर से आवाज आई माँ जी, खड़े रहें कि जाएँ
=====================
भिखारी - 1 रुपये दे दो बाबा रोटी खानी है..
राहगीर - 1000 रुपये दूंगा पहले ये बता की इतनी महंगाई में एक रुपये की रोटी दे कौन रहा है..
=====================
भिखारी - दस रुपये दे दो साहब, गर्लफ्रेंड को फोन करना है।
साहब की गर्लफ्रेंड - देखो, भिखारी भी अपनी गर्लफ्रेंड को कितना प्यार करता है।
भिखारी - नहीं मेमसाहब, उसे प्यार करने के बाद ही मैं भिखारी बन गया।
=====================
भिखारी : खाना दे दो,
आदमी : टमाटर खाओ,
भिखारी : रोटी दे दो,
आदमी : टमाटर खाओ,
भिखारी : अच्छा, तो टमाटर ही दे दो,
आदमी की पत्नी बोली : ये तोतले हैं,
कह रहे हैं कमा कर खाओ...
=====================
भिखारी ने आवाज़ लगायी- बाबूजी रोटी मिलेगी?
अंदर से आवाज आई- बीवी घर पर नहीं है
भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले, रोटी तो तू भी दे सकता है!!
=====================
एक पत्रकार बढ़ती मंहगाई के बारे में लोगों की राय ले रहा था।
सड़क किनारे बैठे एक बूढ़े भिखारी से पत्रकार ने पूछा : बाबा आटा मँहगा हो गया है,
इस पर आपका क्या कहना है.?
ये सुनते ही भिखारी खड़ा होकर चल दिया,
पत्रकार : बाबा कहाँ चले आप.?
भिखारी : राशन वाले के पास जा रहा हूँ उसकी खबर लेने,
कमीना अभी तक मुझसे पुराने भाव पर आटा ले रहा है।
=====================
भिखारी : भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा..
स्टूडेंट - ये ले.. मेरी B.A. की डिग्री रख ले..!
भिखारी : अब रुलाएगा क्या पगले..
तुझे चाहिए तो मेरी, M.B.A. की रख ले..!
=====================
भिखारी - अल्लाह के नाम पे कुछ दे दो.!
राहगीर - 100 के छुट्टे हैं बाबा..?
भिखारी - हां हैं।
राहगीर - तो जाकर पहले इन्हें खर्च कर लो..!
=====================
भिखारी - साहब पैसे दे दो
राहगीर - छुट्टे नहीं हैं
भिखारी - साहब, Paytm तो होगा ना.? Paytm कर दीजिये..
=====================
भिखारी - कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूँ...
आदमी - देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार किससे हो..?
भिखारी - अपनी आदत से...
=====================
भिखारी : जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूँ। मैंने रुपये कमाने के 100 तरीके नामक किताब लिखी है।
राहगीर : तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो.?
भिखारी : क्योंकि यह, उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है।
=====================
एक भिखारी को एक दिन कुछ नहीं मिला।
दुआ करने लगा, या अल्लाह, अगर मुझे एक रूपया मिल जाये तो आठ आने तेरे।
आगे चलकर उसे एक अठन्नी मिली।
उठाकर बोला, अल्लाह मियां..!
.
.
हो बड़े सयाने..! आठ आने पहले की काट लिये।
=====================
एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक दी। एक 37-38 साल की महिला ने दरवाजा खोला।
भिखारी : एक रोटी दे दो।
महिला : शर्म नहीं आती, इतने हट्टे-कट्टे हो, कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते..?
भिखारी : मैडम, आप भी तो इतनी सुंदर गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है, उम्र भी ज्यादा नहीं है।
आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती..?
महिला : जरा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए हलवा-पूड़ी बनाके लाती हूँ..!
=====================
भिखारी : कुछ खाने को दे दो बाबा..!
आदमी : बाबा कल की रोटी खा लोगे..?
भिखारी : हाँ खा लूँगा..
आदमी : तो कल आना...
=====================
इंसान सबसे ज्यादा माफ़ी किसके सामने मांगता है..?
सोंचो..!
सोंचो..!
आप सोच रहे हो की पत्नी..!
नहीं..
भिखारी के सामने - माफ करो बाबा..
=====================
कार में बैठी एक महिला ने, एक भिखारी को एक रुपया देकर आशीर्वाद देने को कहा..!
भिखारी - कार में तो बैठी हो, अब क्या आसमान में बैठोगी..?
=====================
BIKHARI PROPOSED A GIRL : DO U LOVE ME.?
गर्ल : शकल देखी है अपनी, इससे अच्छा तो मैं Suicide कर लूँ
भिखारी : कमबख्त मर जाएगी, पर किसी गरीब के काम न आएगी..!!
=====================
भिखारी : मेरी शादी ऐश्वर्या से करा दो..
भगवन : उसकी एक साड़ी 1 लाख की है, तू खर्च कर पायेगा..
भिखारी : कोई उपाय भगवान..
भगवान : मल्लिका शेरावत...
=====================
एक भिखारी : अरे देखो,
किसी ने मेरी साइकल चुराली और अपनी बाइक यहाँ छोड़ गया..!
.
.
दूसरा भिखारी : तु तो सच में लुट गया, ये तो पेट्रोल से चलती है..
=====================
भिखारी : साहब 20 रुपये दो, चाय पीनी है..
आदमी : लेकिन चाय तो दस रुपये की मिलती है..
भिखारी : साहब गर्लफ्रेंड भी पीयेगी.
आदमी : अरे..! वाह भिखारी ने गर्लफ्रेंड बनाली.?
भिखारी : नहीं साहब गर्लफ्रेंड ने भीखारी बना दिया..
=====================
एक दिन रास्ते में दुवेदी जी (वकील साहब) को एक भिखारी मिल गया..
भिखारी (वकील साहब से) : बाबू कुछ पैसे दे दो।
वकील साहब (भिखारी से) : अरे भाई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते.?
भिखारी (वकील साहब से) : मैंने पैसे मांगे हैं, सलाह नहीं।
=====================
एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज़ लगा रहा था :-
कोई बाबा णु रोटी खवा दो
बाबा चावल वी खा लेन्दा
बाबा आइसक्रीम वी खा लेंदा
बाबा बर्गर वी खा लेंदा
बाबा सैंडविच वी खा लेंदा
घर के अंदर से आवाज़ आई :
बाबा जुत्तिया वी खा लेंदा के नई..?
बाबा : ना पुत्रर सख्त चीज दी मनाई है..।।
=====================
भिखारी - एक रुपया दे दो बाबू, भगवान तुम्हें दस लाख रुपए देगा।
बाबू - क्या करोगे एक रुपए का.?
भिखारी - लॉटरी का टिकट खरीदूंगा।
बाबू - अच्छा तो भीख मांगते-मांगते अब तुम लॉटरी का टिकट भी खरीदने लगे।
भिखारी - नहीं, बाबू। लॉटरी का टिकट खरीदते-खरीदते भीख मांगने लगा हूँ।
=====================
भिखारी : साहब 1 रुपया दे दो.
साहब : कल आना..
भिखारी : साला इस कल-कल के चक्कर में इस कॉलोनी में मेरे लाखों रुपये फासे हुए हैं...
=====================
भिखारी : कोई पूछ रहा था मेरी कमाई के बारे में लेकिन मैं चुप रहा...
दूसरा भिखारी : क्यों..?
पहला : मुझे शक था कि वो इनकम टैक्स वाला है...
=====================
राहगीर - तुम भीख क्यों मांगते हो कुछ काम क्यों नहीं करते।
भिखारी - साहब काम तो तभी करूं जब इस धंधे से फुर्सत मिले।
=====================
राहगीर - तुम भीख क्यों मांगते हो..? यह बुरा काम है।
भिखारी - क्या आपने भीख मांगी है..?
राहगीर - नहीं।
भिखारी - फिर यह बताइए की आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है..?
=====================
=========================================
और देखें : अगर आपको हमारे चुटकुले अच्छे लगे तो आप हमारे Jokes App को प्लेस्टोर से अभी डाउनलोड कर सकते हैं
Link :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.abnuj.completejokeapp2021 (8888+ Download)
जरूर पढे : 1500+ Images hindi Jokes
Read more: 100+ Images Jokes part - 9
यह भी पढ़े: 500+ Jokes Collection part - 2
=========================================
0 टिप्पणियाँ